हुज़ूर: रीवा: थाना से 3 किमी दूर डिवाइडर तोड़ पलटा बलकर, मौके पर देर से पहुंची पुलिस
समान थाना क्षेत्र के रतहरा बाजार मे एक अनियंत्रित बलकर ने अचानक डिवाइडर तोड़ दिया और सड़क पर ही पलट गया। हादसा इतना तेज था कि वाहन के चक्के तक बाहर निकल आए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सुबह होते ही सड़क पर लंबा जाम लग गया जिससे आवागबन घंटों बंधित रहा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे का स्थान समान थाना से महेश 3 किलोमीटर दूर है फिर भीमौके