तरबगंज: अजगर ने खेतों के पास बनाया ठिकाना, भय के साए में आने-जाने को विवश लोग, वन विभाग से अजगर पकड़ने की गुहार, वीडियो वायरल
नवाबगंज के महंगूपुर स्थित खेत में अजगर के ठिकाना बनाने से लोगों में दहशत है। उन्होंने वनविभाग से अजगर पकड़ने की गुहार लगाई है। गांव के दयाशंकर शर्मा ने बताया कि खेत के पास ही अजगर जिसकी लंबाई 8 फुट होगी अकसर दिखता है जिसका वीडियो बनाकर वायल करते हुए वनविभाग से अजगर को पकड़ने की गुहार लगाई गई है। वन दरोगा कमल सिंह ने रविवार शाम 4 बजे बताया