शाजापुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भाजपा मंडल बेरछा में प्रशिक्षण, विधायक अरुण भीमावद भी मौजूद रहे
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकरBJPमंडल बेरछा के मतदान केंद्र अभिकर्ता एवं मंडल पदाधिकारीBLA की बैठक क्षेत्र के विधायक अरुण भीमावद के मुख्य आथित्य में आयोजित की गई।बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति,आवश्यक दस्तावेज़ों के सत्यापन एवं बूथ-स्तरीय कार्यों की समीक्षा की गई।विधायक भीमावद ने सभी से इस कार्य में अपना पूर्ण रूप से सहयोग की अपील की।