निसिंग: निसिंग में एमएस पब्लिक स्कूल के सामने देर रात पराली से भरी ट्राली पलटी
Nising, Karnal | Feb 25, 2025 निसिंग में करनाल कैथल मार्ग पर सोमवार देर रात एमएस पब्लिक स्कूल के सामने पराली की गांठों से भरी ट्राली वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे चालक बाल बाल बच गया। वह समय रहते कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई। सोमवार रात रात 11 बजे आसपास मिली जानकारी के अनुसार राहगीरों ने बताया की हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी