राजनगर: राजनगर विधायक का दशहरा मिलन समारोह, जुटे बुंदेली दिग्गज
राजनगर विधायक का दशहरा मिलन समारोह, जुटे बुंदेली दिग्गज हजारों लोगों ने उठाया बुंदेली कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ राजनगर। राजनगर विधायक ने हाल ही में धूमधाम के साथ दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के कई दिग्गज बुंदेली कलाकारों ने शिरकत की और अपनी प्रस्तुति दी।