बाजना: कालियाकुंडली में जिला जल सलाहकार ने कहा, जल संवर्धन और संरक्षण ही जल समस्या का समाधान है
Bajna, Ratlam | Apr 22, 2025 रतलाम जल जीवन मिशन अंतर्गत बाजना विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपलीपाड़ा के ग्राम कालियाकुंडली में पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास एवं ग्रामवासियों के मध्य जल व्यवस्थाओं को लेकर एवं नलजल योजना के सुचारू संचालन संधारण जलकर राशि पंचायत एवं समिति के दायित्व पर चर्चा की गई।