सलोन विकासखंड की सूची कस्बे में मोबाइल नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता।15:12:2025 को 10:30 सूची कस्बे में लगे मोबाइल टावर में बिजली जाने के बाद जनरेटर ना चलने से उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्क सुचारू रूप से नहीं मिल रहा। उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब 6 महीने से मोबाइल नेटवर्क से वह सभी परेशान हैं। कई बार टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों शिकायत भी की गई।