निवास के समीपी ग्राम पिपरिया में स्व डॉक्टर एस आर की स्मृति में राय परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा कथा व्यास पं अनुज कृष्णम जी महाराज महंत ताराचंद शास्त्री जी एवं स्थानीय संत जनों के सानिध्य और क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में बैंड-बाजे, महाकौशल की आकर्षक झांकी रही।