सुंदर नगर: JNGEC कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मृतक की माता ने प्रशिक्षु युवती पर लगाया आरोप
JNGEC कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु युवक द्वारा आत्महत्या करने मामले में मृतक की माता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के विरुद्ध बेटे को मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.dsp सुंदरनगर भारत भूषण ने रविवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है.