गोड्डा जिला के मां सिंह वाहिनी मंदिर गोड्डा जिला का एक प्राचीन और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। यह मंदिर गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग के करीब जमनी गाँव के पास तीनों नदियों — जताजोरी, कझिया और हरना के संगम स्थल पर स्थित है, जो इसे एक पवित्र स्थान बनाता है। देवी और पूजा-पाठ यहां मां सिंहवाहिनी की पूजा होती है, जिन्हें स्थानीय लोग अपनी कुलदेवी स्वरूप