दरभंगा: दरभंगा में दर्दनाक हादसा, आग तापते समय कपड़े में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, घर खाक
सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोकली चट्टी वार्ड संख्या–11 में देर रात एक हृदयविदारक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग चंदर राम की आग से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अगलगी की घटना में बुजुर्ग का पूरा घर भी जलकर राख हो गया, समय रहते परिवार जाग गया और भगा ंगी तो और नुकसान हो जाता जान माल का ।मिली जानकारी के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद ये हुआ हादसा