पूरनपुर: मंडी में धान खरीद में लापरवाही से बेहाल किसान, 20 दिन से कर रहा रखवाली, अधिकारी अंजान
पूरनपुर मंडी समिति में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार न होने से किसान परेशान हैं। भाकियू के बार-बार के हंगामे और चेतावनियों के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिल पा रही है। मंडी में अपने धान की रखवाली कर रहे एक किसान ने बताया कि वह पिछले 20 दिनों से धान की बिक्री के इंतजार में मंडी में डेरा डाले हुए हैं।