रविवार सुबह 10 बजे राष्ट्रीय संत ललित प्रभु के प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ भक्तों को प्रवचन दिए। प्रवचन में उन्होंने आज के दौर में परिवारों में हो रहे विवाद पर विस्तार से जानकारी दी। और कहा कि जब सब कुछ छोड़ कर बहु मायके में आती हैं तो सास ससुर और परिवार का फर्ज है कि उस से प्रेम करें और सास जिस तरह बैंड बजाकर बहू को लाइ हैं तो बहू सास का बैंड न बनाए।