चौरीचौरा: धूमधाम से निकली साईं बाबा पालकी महोत्सव की शोभायात्रा
चौरीचौरा में साईं बाबा पालकी महोत्सव की शोभायात्रा बुधवार को धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें शामिल 101 कन्याओं और महिलाओं ने कलश उठाया साईं बाबा पालकी महोत्सव के 20वें वर्ष का भव्य आगाज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के साईं नगर स्थित साईं बाबा मंदिर से पूजा अर्चना से हुआ। पूजा अर्चना के बाद भव्य और विशाल पालकी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।