शेखपुरा: नगर परिषद कार्यालय के पास लहरिया कट बाइक सवार ने मचाया उत्पात, एक बुजुर्ग घायल
शेखपुरा जिले में नगर परिषद कार्यालय के समीप रविवार दोपहर 3 बजे एक लहरिया कट बाइक सवार ने सड़क पर उत्पात मचा दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में कटरा चौक की ओर से आ रहा था। इसी दौरान उसने रोड किनारे खड़ी दो बाइकों को जोरदार ठोकर मार दी। इसके बाद वह किसी तरह बाइक को संभालने की कोशिश में एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी टक्कर मार बैठा।