नसीराबाद: नसीराबाद से गौ सेवक घायल बंदर को लेकर पहुंचे टोलफा, उपचार देकर वन विभाग को सौंपने की कही, वन विभाग पहुंचने पर नहीं मिला
नसीराबाद से गौ सेवक घायल बंदर को लेकर पहुंचे टोलफा, उपचार देकर वन विभाग को सौंपने की कहा, वन विभाग पहुंचने पर नहीं मिला कोई भी अधिकारी और कर्मचारी, गौ सेवकों ने कहा-यहां ना कोई कर्मचारी है और ना ही डॉक्टर कैसे मिलेगा घायल बंदर को इलाज, बंदर की स्थिति बनी हुई है नाजुक, करंट की चपेट में आने से घायल हुआ था बंदर का बच्चा, तीन दिन में किया बंदर के बच्चे का रिस्क।