चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में नई तकनीक की सेमी ऑटोमेटिक एनलाइजर यूरिन जांच मशीन शुरू हो गयी। पहले दिन 50 से अधिक रोगियों की यूरिन जांच की गयी। नई तकनीक की यह मशीन करीब दस लाख रूपए लागत की हैं। बीकानेर संभाग में सबसे पहले अब चूरू के भरतिया अस्पताल में यूरिन की तीन जांचें होने लगी है। सीकर-झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल में भी यह मशीन नहीं है।