फेनहारा: गैबंधी में प्रखंड स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन, राजद नेताओं ने नीतीश सरकार पर किया हमला
फेनहारा प्रखंड सतरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह बुधवार को गैबंधी गांव में आयोजित किया गया।इस अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव शाश्वत गौतम ने नीतीश सरकार के कुव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि फेनहारा के लोग लूट खसोट से त्रस्त है।सारी विकासात्मक योजनाओं में भयंकर लूट खसोट मचा हुआ है।