भागलपुर का कोइली खूटाहा गांव आज फौजियों का गांव कहलाता है दरअसल शुरुआती दौर में एक शख्स ने जबरन 100 लोगों को फौज में भर्ती करवाया था जिसका नाम है छबिलाल यादव उसने न केवल 100 लोगों को जबरन दबाव बनाकर फौज में भर्ती करवाया था बल्कि उनकी और उनके परिवार के लोगों की जिंदगी सवार दी थी आज इस गांव के 1500 से अधिक युवा फौजी बनकर देश सेवा कर रहे हैं।