गढ़ी: जोहनिया रतनपुरा में माही केनाल का पानी नहीं आने से ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
Garhi, Banswara | Nov 23, 2025 अगरपुरा 0से टेल तक आर डी माईनर जगह जगह पर श्रतिग्रस्त होने से जोहनिया रतनपुरा के किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद ना तो नहर का बकाया कार्य शुरू हुआ और ना ही सफाई करवाई गई। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया हे।समाधान की मांग की।