ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पीपली गांव के पास हाईवे-48 पर बस-ट्रक भिड़ंत में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया। बस के लगेज से अवैध शराब की पेटियां मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। जांच जारी है।