खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह–चिरकी मुख्य पथ पर दुमुहाना नदी के समीप शुक्रवार को 3 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार चिरकी की ओर से एक ऑटो हरलाडीह की तरफ जा रही थी. इसी दौरान खरपोका के पास दुमुहाना नदी के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।