मंझनपुर: हिसामपुर नहर पुलिया पर दो थानों की पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, दो गोकशों को लगी गोली, एक को घेरकर पकड़ा गया
करारी के हिसामपुर नहर पुलिया पर मंझनपुर व करारी पुलिस तथा गोकशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई है।गोली लगने से दो लोग तुफैल और मुन्ना घायल हुए जबकि नायाब को दौड़ाकर पकड़ा गया है।बताया जाता है कि गोकशी की घटना अंजाम देने वाले थे।तियरा जमालपुर मे रविवार सुबह जानवर के अवशेष मिले थे।बताया जाता है तीनो गोकश मंझनपुर के हैं।घायल अस्पताल भेजे गए एक से पूछताछ जारी।