नीलोखेड़ी: असंध के सरकारी अस्पताल में दवा लेने आए व्यक्ति की जेब से ₹5000 चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया
असंध के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने आए व्यक्ति की जेब से ₹5000 चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दीवान सिंह वासी खेडीरफली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मैं दवाई लेने के लिए सरकारी अस्पताल असंध आया था जब मैं दवाई लेने के लिए लाइन में खड़ा । तभी दो लड़कों ने मेरी साइड वाली कुर्ते की जेब में हाथ डालकर ₹5000 चोर