मनेर: मुंजी टोला गांव: मिठाई की दुकान में ऑटो घुसा, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे, दो घायल
Maner, Patna | Nov 23, 2025 मनेर थाना क्षेत्र के मुंजी टोला स्थित मिठाई की दुकान में अचानक तेज रफ्तार में रहे एक ऑटो घुस गया। जिसके कारण दुकान में रखें सभी सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाल बाल आधा दर्जन लोग बच गए। हालांकि दुकानदार और उसके बेटे घायल हो गए है। मामला रविवार की शाम करीब 4:25 की है।