डोलरिया: डोलरिया विधायक ने श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिवनीमालवा गुरुद्वारे में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया
बुधवार को करीब 1 बजे डोलरिया विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने श्री गुरु नानक देव जी के 556 में प्रकाश पर्व पर स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर यहां मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त कर विश्व के कल्याण के लिए अरदास की। इस दौरान विधायक ने कहा कि नानक जी ने सेवा, जप-कीर्तन और सामाजिक समरसता के लिए सबको जागृत किया। उनका आदर्श जीवन हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।