सुमेरपुर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल अमराराम भाटी ने दिया ईमानदारी का परिचय,गांधी मूर्ति सर्किल के पास पैसे से भरा जेंट्स पर्स मिला जिस पर दस्तावेजों के आधार पर कांस्टेबल ने सही मालिक से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर जानकारी लेने के बाद सोमवार करीब 2:00 बजे पर्स किया सुपुर्द पर्स मलिक ने आज भी ईमानदारी जिंदा है ऐसे भी ईमानदार पुलिस कर्मी होते हैं।