मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राम चरण सासिया के रूप में हुई है, वह मुंडका फाटक, नई दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक व्यक्ति इलाके में आ रहा है। उस सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।