धरियावद: धरियावद में बड़ वाले बाबा के दरबार में चादर की गई पेश
धरियावद में कोमी एकता के प्रतीक हजरत पीर बादशाह बड़ वाले बाबा का 46वां उर्स अंजुमन जनरल कमेटी सदर के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। बड़ वाले बाबा साहब के दरबार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। चादर ए शरीफ का जुलूस शान ए शौकत के साथ पठानों के मोहल्ले से प्रारंभ हुआ।