कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर के अंतर्गत आलू, प्याज एवं लहसुन मंडी तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार 22 दिसंबर को पुनः खुलेगी। इस संबंध में कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति द्वारा रविवार शाम 6 बजे जानकारी दी गई। मंडी समिति ने बताया कि व्यापारियों के आवेदन पर शुक्रवार 19 दिसंबर से रविवार 21 दिसंबर तक आलू, प्याज और लहसुन मंडी का अवकाश घोषित किया गया था।