बिंदकी: बिंदकी व दरबेशाबाद के बीच मुचनू वीर बाबा मंदिर मोड में डंपर और डीसीएम की हुई टक्कर, डीसीएम चालक की हुई दर्दनाक मौत
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड में बिंदकी कस्बा व दरबेशाबाद गांव के बीच मुचनू वीर बाबा मंदिर मोड़ में रविवार की सुबह 5:00 बजे गिट्टी लाद कर आगे आगे जा रहे डंपर के पीछे शकरकंद व टमाटर आदि लाद कर जा रही डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से टकरा गई। दुर्घटना में डीसीएम चालक हनुमत कुमार यादव उम्र 33 वर्ष की मौत हो गई।