जिला अस्पताल के डॉ. सौरभ शर्मा ने डॉग बाइट के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, आवारा कुत्तों की नसबंदी न होने से बढ़ रहे केस
Raebareli, Raebareli | Nov 23, 2025
23नवंबर2025समय8:30पर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ सौरभ शर्मा ने बढ़ते डॉग बाइट के मामलों को लेकर जताई चिंता।उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी ना होने से जिले में बढ़ रहे है डॉग बाइट के मामले, डॉग बाइट से बचाव के के लिए बच्चों और बुजुर्गों को दूर रखे ।यदि कुत्ते काटते भी है तो एआरवी और टीटी जरूर लगवाए,रेबीज जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।