डुमरिया: डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत के बोमरो गांव में ओत् गुरु कोल लोको बोदरा बारूगोड़ा की ओर से शहीद दिवस मनाया गया
डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत बोमरो गांव में ओत् गुरु कोल लोको बोदरा बारूगोड़ा की ओर से शहीद दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।