सोलन: सोलन ज़िले के प्लासड़ा में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से बल्क ड्रग यूनिट का शुभारंभ किया
Solan, Solan | Oct 29, 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सोलन ज़िला के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट का वर्चुअल माध्यम से विधिवत शुभारम्भ किया। हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने l प्लासड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर सभी को धन्वन्तरि जयंती एवं धनतेरस की बधाई दी।