सफीपुर: सफीपुर-मियागंज मार्ग पर बंदरों के झुंड के सामने आने से बाइक पलटी, दो युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
सफीपुर-मियागंज मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। आसीवन थाना क्षेत्र के गांव नई बस्ती मोड़ के पास आज मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक सवार युवकों के सामने अचानक बंदरों का झुंड आ गया। बंदरों को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आसीवन कस्बा निवासी कामिल अली (22) और शाने आलम (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक बाइक से सफीपुर जा रहे थे।