शुक्रवार की सांय करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा क्षेत्र के सहसपुर देहात के पास एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। जिला रामपुर के थाना क्षेत्र अजीम नगर के गांव खौड़ निवासी जसपाल अपने परिवार के साथ हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित करके कार द्वारा घर लौट रहे थे इसी दौरान कार सहसपुर देहात में विद्युत पोल से टकरा गई।