अमरोहा: ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत डिडौली पुलिस ने 30 वाहनों की नीलामी कराई, ₹13,10,000 का राजस्व प्राप्त
अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली परिसर में ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कुल 30 वाहनों की नीलामी कराई गई। इनमें 21 दोपहिया तथा 09 चारपहिया वाहन शामिल थे। ये सभी वाहन लंबे समय से थाना परिसर में धूप और बरसात की वजह से जंग खाकर नष्ट हो रहे थे।नीलामी प्रक्रिया से सरकार को ₹13,10,000 का राजस्व प्राप्त हुआ।