सिहोरा: हिरन नदी सूखने की कगार पर, रेत खनन से गिरा जल स्तर, अब केवल तीन-चार दिन का पानी शेष
सिहोरा क्षेत्र की जीवनदायिनी हिरन नदी आज भयावह स्थिति में पहुंच चुकी है। बुधवार सुबह 8:00 बजे देखा गया की नदी में मात्र तीन से चार दिन का पानी बचा है और हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इसके बावजूद खितौला घाट से लेकर खिरहनी घाट तक बिना किसी टेंडर के जमकर रेत उत्खनन जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तो बैलगाड़ियाँ तक नदी में घुसकर रेत निकाल रही हैं।