रनिया प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण जंगली हाथियों के क्षेत्र में भमनशील रहने और हाथियों के बढ़ते आतंक से भय के साये में जीवन जीने को विवश है. रविवार 21 दिसंबर की रात 11 बजे दो जंगली हाथी रनिया प्रखंड के जराकेल गांव में किसान सलीम क़ोनगाड़ी के बारी में लगे आलू के फसल को खाकर और पैर से नुकसान पहुंचाया.जंगली हाथी के द्वारा बारी में आलू को नुकसान पहुंचाने