टांकावास में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले संत निरंकारी मंडल ब्रांच टांकावास द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर 28 दिसंबर रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन टांकावास में आयोजित किया जाएगा।टांकावास में मंगलवार शाम 5 बजे पोस्टर का विमोचन किया गया।रक्तदान शिविर हेतु जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं JLN अस्पताल अजमेर की टीम रक्त संकलन करेगी।