सोमवार की शाम 4 बजे 7 वर्षीय बालक को लेकर उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। जो सर्पदंश का शिकार हो गया था। अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा उपचार करने के बाद बालक की जान बचा ली गई है। बालक सोम कुमार की मां ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक जहरीले सांप ने उनके बेटे के पैर पर डस लिया। सांप को देखकर उनके पुत्र ने आवाज लगाई।