मंगलवार शाम 5:00 बजे जिले के ग्राम बिंजेल, तराना के कृषक श्री पोपसिंह परिहार ने उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार कर 1 एकड़ में स्ट्रॉबेरी (विंटर डाउन) की खेती से अब तक ₹1 लाख आय प्राप्त की। मार्च तक 10–12 लाख की शुद्ध आय की संभावना। विभाग ने किसानों को ऐसी उद्यानिकी फसलें अपनाने की अपील की है।