छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सड़क हादसों में नशे को बड़ी वजह मानने वाले आबकारी विभाग की ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की वह गाड़ी, जिसका उपयोग शासकीय मदिरा दुकानों में शराब के परिवहन के लिए किया जाता है, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। शनिवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जो देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।