टॉडगढ़। शुक्रवार दोपहर 2 परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के अंतर्गत जवाजा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पाँच क्लस्टर के कुल 126 कृषकों ने भाग लिया। इसमें भूरियाखेड़ा, बड़कोचरा, चिलियाबड़ काबरा, तारागढ़ और टॉडगढ़ के किसान शामिल रहे। प्रशिक्षण सत्र में कृषि विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मेघ सिंह, सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिक