रोहतक: महम के कलानौर रोड से युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल व एक जिंदा राउंड बरामद
Rohtak, Rohtak | Nov 25, 2025 महम के कलानौर रोड से एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से दो देशी पिस्तौल एक जिंदा राउंड बरामद हुआ हैं l आरोपी की पहचान अंकुर गांव डिडवाडा जिला पानीपत के रूप में हुई है l पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त कर रही थी तभी एक युवक को काबू किया और तलाशी ली तो अवैध हथियार लिये हुये था l