खागा: लाला के पुरवा गांव में बाउंड्री गिराए जाने के बाद तनाव का माहौल, होमगार्ड पर गंभीर आरोप, सुल्तानपुर घोष का मामला
फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष के लाला का पुरवा गांव में बाउंड्री गिराए जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि कास्तकार पप्पू सिंह पुत्र रामआसरे उसकी पूर्वजो कि जमीन है। जिसका पट्टा 1965 में पांच बिस्वा का हुआ था। जिसमे एक कोठरी और कुँवा बना था जिसका नव निर्माण करवाया था। ग्रामसमाज की भूमि पर कमलेश, रमेश, उमेश और संजय का मकान बना हुआ है। ज