बेलवा कामत में भटका हुआ बालक बरामद, ग्रामीण कर रहे हैं परिजनों की खोज
Purnea East, Purnia | Nov 5, 2025
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत बेलवा कामत में एक 10 वर्षीय बालक भटकते हुए पहुँच गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।मामले में ग्रामीणों ने बताया कि एक भटकता हुआ करीब 10 वर्षीय बालक बुधवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे गांव पहुँचा है।जो अपना घर आगाटोला पिता का नाम कैलाश अपना नाम मासूम बता रहा है।जिसके परिजनों की हमलोग खोजबीन कर रहे