पोलाय कला कृषि उपज मंडी में इस हफ्ते कारोबार फिर तेज हो गया है। प्याज और लहसुन के दाम बढ़ने से मंडी में किसानों की अच्छी भीड़ रही और दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंडी प्रभारी ने बुधवार शाम 5 भाव सूची जारी की गई। 10 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई। नई प्याज 1600 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी, जबकि एक्स्ट्रा सुपर प्याज 1300 से 1500 रुपए में बिकी।