मनोहरथाना: मनोहर क्षेत्र में बारिश व ओलो से रवि की फसल ,चना धनिया, सरसों, गेहूँ की फसल की नुकसान की आशंका, किसान मायुस
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsya nis:value=jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश व तेज हवा चलने के कारण किसानों की चना, धनिया, मसूर, सरसों आदि फसलों में काफी ज्यादा नुकसान है।गेहूं की फसल में इस बरसात से फायदा होने वाला था लेकिन तेज हवा चलने से कई गांवो गेहूं की फसल भी आड़ी पड़ चुकी है जिससे गेहूं की फसल में भी नुकसान हुआ।