बाजना: ग्राम कालिया कुंडली में प्रेम प्रसंग के चलते पिता की हत्या, पुलिस ने 15 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया
Bajna, Ratlam | Apr 24, 2025 बाजना के ग्राम कालिया कुंडली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग के विवाद में बेटे की जगह उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले दिन में दो बार धमकाया और फिर रात में डीजे बजाकर शोर मचाते हुए किसान मेगजी डामोर की चाकू और कुल्हाड़ियों से हमला कर हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में 15 लोग शामिल थे।